बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सरकार और विपक्ष वोटरों को लुभावने के लिए कर रहे है तमाम वादे

चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सरकार और विपक्ष वोटरों को लुभावने के लिए कर रहे है तमाम वादे

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने शेष हैं।राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैली, यात्रा कर रहे है, चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले बैठकों का दौर जारी है। वोटरों को लुभाने के लिए हर पार्टी तमाम बड़े वादे कर रही है। चुनावी तारीखों के ऐलान होने में कुछ समय और बाकी है। उससे पहले सरकार तमाम बड़े बड़े वादे-दावा और घोषणाएं कर रही है। वहीं विपक्ष भी जनता को लुभावने में पीछे नहीं है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मां योजना की शुरुआत की जाएगी, बेटी योजना की शुरुआत की जाएगी। माई बहिन मान योजना की शुरुआत की जाएगी...इस बार सब लोग बदलाव चाहते हैं और बदलाव होगा।

नीतीश सरकार ने पेंशन, रोजगार और मुफ्त बिजली समेत कई योजनाओं की घोषणाएं की, इनमें बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब 400 रुपये की जगह प्रतिमाह 1100 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का सीधे उनके खाते में आएगा ,इससे समाज के अंतिम पायदान के लोगों का जीवन-यापन करने में सहायता होगी। नीतीश सरकार ने युवा,महिला , वृद्ध लोगों लिए कई ऐलान किए है।

महिलाओं के हित में एक अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है। महिलाओं के रोजगार के लिये एक नई योजना 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की स्वीकृति दी गयी है। इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रुपये की राशि प्रथम किश्त के रूप में दी जायेगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुये 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जायेगी।1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त। राज्य के कुल 1 करोड़ 89 लाख परिवार को लाभ होगा। अब लगभग बिहार के सभी घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है।

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु 12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को 4 हजार रुपये, ITI या डिप्लोमा पास युवाओं को 5 हजार रुपये एवं UG और PG इंटर्नशिप पास करने वाले युवाओं को मासिक 6 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की मंजूरी। अब ये देखना होगा की बिहार में किसकी सरकार आती है और कौन कितने वादे पुरा करता है।

Created On :   25 Sept 2025 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story