चुनाव चोरी का आरोप: चुनाव में धांधली के दावों को लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसदों का संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च

- इंडिया ब्लॉक के मार्च पर बीजेपी ने साधा निशाना
- टॉप कोर्ट के निर्देश के बावजूद चुनाव आयोग की हठधर्मिता जा नहीं रही है
- चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देने की जरूरत है-कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव में धांधली के दावों को लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद से चुनाव आयोग कार्यालय की ओर मार्च करेंगे | भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा विपक्ष ने तमाशा किया और सदन चलने नहीं दिया। अब ये लोग तमाशा मार्च करने जा रहे हैं। इस तमाशा मार्च से उन्हें जनता से केवल हताशा ही मिलेगी। आज ये लोग हताशा मार्च निकाल रहे हैं और यह हताशा मार्च जनता के लिए तमाशा मार्च बन गई है।
इंडिया गुट के नेताओं ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान "मतदाता धोखाधड़ी" के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकाला।
INDIA गठबंधन के नेता संसद भवन के मकर द्वार पर एकत्रित हुए। INDIA गठबंधन के नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान "मतदाता धोखाधड़ी" के आरोपों के विरोध में संसद भवन से भारत निर्वाचन आयोग तक मार्च निकालने वाले हैं।
RJD सांसद मनोज झा ने इंडिया के सांसदों के चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करने पर कहा अगर आप जगह का हवाला देकर सांसदों से नहीं मिल सकते हैं, तो यह अपने आप में एक टिप्पणी है कि आपकी कार्यशैली किस प्रकार की है। यह (SIR)फर्जीवाड़ा है, वर्गीकृत डाटा आप नहीं दे रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद आपकी(चुनाव आयोग) हठधर्मिता जा नहीं रही है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देने की जरूरत है। हमने पहले भी चुनाव आयोग के साथ बैठकें की हैं, उन्होंने सुना लेकिन वे अपने जवाब नहीं दे पाए।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने INDI ब्लॉक के सांसदों के चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करने पर कहा आज पैदल मार्च की योजना है और इसकी इसलिए जरूरत पड़ी क्योंकि आज लोकतंत्र पूरी तरह से खतरे में है। भाजपा की वर्तमान सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है, बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहती है।
Created On :   11 Aug 2025 11:52 AM IST