India Alliance Foot March: इंडिया गठबंधन का आज होगा मार्च, 300 सांसद पार्लियामेंट से EC ऑफिस तक निकलेंगे पैदल

इंडिया गठबंधन का आज होगा मार्च, 300 सांसद पार्लियामेंट से EC ऑफिस तक निकलेंगे पैदल
  • डिजिटल वोटर लिस्ट को लेकर लॉन्च किया वेब पोर्टल
  • एसआईआर के जरिए वोट चोरी का विरोध
  • राहुल गांधी ने लोगों से की ये अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के सांसद आज सोमवार को पैदल मार्च करने वाले हैं, इसकी अध्यक्षता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे। यह मार्च राजधानी दिल्ली में संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर तक होने वाला है। इस दौरान विपक्षी सासंद मतदाता सूची के विशेष गहन पुनीरक्षण (एसआईआर) के माध्यम से वोट चोरी का विरोध किया जाएगा। इस मार्च के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी समेत 300 लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल होने वाले हैं।

विपक्षी दल सुबह 11.30 बजे संसद भवन के मकर द्वार से परिवहन भवन होते हुए आयोग के ऑफिश पहुंचेंगे। इसके पहले यानी रात्री भोजन के लिए सभी सांसद के लिए इंतजाम किए गए हैं, इसके लिए उन्हें मल्लिकार्जुन खरगे ने आमंत्रित किया है।

राहुल गांधी ने बनवाई ये वेब साइट

वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर हमला जारी है। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने अब एक वेब पोर्टल लॉन्च कर दिया है, इसकी जरिए वे लोगों से डिजिटल वोटर लिस्ट की मांग का समर्थन मांग सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, "वोट चोरी करना हमारे लोकतंत्र के सिद्धांत के ख़िलाफ हैं। एक व्यक्ति, वोट के सिद्धांत पर हमला किया जा रहा है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने के लिए स्वच्छ मतदाता सूची का होना आवश्यक है।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी मांगे साफ हैं पहले तो डिजिटल मतदाता सूची को पब्लिक करें और दूसरी पारदर्शिता दिखाएं, इससे जनता और राजनीतिक दल डाटा का ऑडिट कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वेब पोर्टल 'votechori.in/ecdemand' पर रजिस्टर्ड कर समर्थन करें।

Created On :   11 Aug 2025 12:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story