MP chunav 2023: तेंदूखेड़ा प्रत्याशी के लिए सीएम शिवराज ने मांगा वोट व नोट, मंच पर ही कराया चंदा, नरसिंहपुर में सरकारी शुगर मिल खोलने की भी घोषणा

तेंदूखेड़ा प्रत्याशी के लिए सीएम शिवराज ने मांगा वोट व नोट, मंच पर ही कराया चंदा, नरसिंहपुर में सरकारी शुगर मिल खोलने की भी घोषणा
सीएम शिवराज ने नरसिंहपुर में सरकारी शुगर मिल खोलने की भी घोषणा

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जिले के तेंदूखेड़ा और गोटेगांव में थे। यहां उन्होंने चुनावी सभाएं करते हुए उन्होंने कांग्रेस को सबसे बड़ी धोखेबाज पार्टी बताया। साथ ही किसानों की मांग पर जिले में सरकारी शुगर मिल खोलने की भी घोषणा की। तेंदूखेड़ा के डोभी में आयोजित सभा में सभी लोग तब अवाक रह गए जब मुख्यमंत्री ने यहां के भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के लिए वोट के साथ आम लोगों से नोट भी मांगे। यही नहीं उन्होंने मंच से ही चंदा कराते हुए कहा यहां चुनाव धनबल, बाहुबल और हमारे प्रत्याशी की सज्जनता के बीच है। जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं वह किस-किस के ठेकेदार हैं, जनता सब अच्छे से जानती है।

"तो घर पर बुल्डोजर चलवा देंगे"

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव के बाद वे गड़बड़ करने वालों के घर पर बुल्डोजर चलवाएंगे। अभी हमने जनता की आवाज पर शराब के अहाते बंद किए हैं। यदि मेरी बहनें कहेंगी तो मैं शराबबंदी कर दूंगा। अंत में उन्होंने तेंदूखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी को जिता कर इस चुनाव में व्याप्त अन्याय व अत्याचार का अंत करने का भी जनता से आव्हान किया।

Created On :   7 Nov 2023 6:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story