बागेश्वर पहुंचे सीएम धामी ने बिना प्रोटोकॉल सड़कों पर लोगों से किया संवाद

बागेश्वर पहुंचे सीएम धामी ने बिना प्रोटोकॉल सड़कों पर लोगों से किया संवाद
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को बागेश्वर पहुंचे
  • सीएम धामी ने सड़कों पर निकल कर आम जनता से बात की और योजनाओं पर संवाद किया

डिजिटल डेस्क, बागेश्वर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को बागेश्वर पहुंचे और सड़कों पर निकल कर आम जनता से बात की और योजनाओं पर संवाद किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रात्रि विश्रामबागेश्वर में ही किया था। सुबह उठकर प्रोटोकॉल छोड़कर सीधे आम लोगों से मिलने निकल पड़े। उनकी ये पहल ये समझने की कोशिश थी किराज्य सरकार की योजनाएं लोगों तक कितना बेहतर तरीके से पहुंच रही हैं।

सीएम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि "प्रातः काल गरुड़ क्षेत्र के भौन खोला गांव में स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं भी सुनी और उनके अतिशीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया। गरुड़ क्षेत्र की जनता के अंदर सरकार के कामकाज के प्रति दिखे संतोष के भाव से यह स्पष्ट है कि देवतुल्य जनता ने उपचुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है। इस दौरान समस्त ग्रामवासियों से क्षेत्र के निर्बाध विकास हेतु आने वाली 5 तारीख को बागेश्वर उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Sep 2023 8:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story