पटवारी भर्ती परीक्षा की नियुक्तियों पर सीएम शिवराज ने लगाई रोक, गड़बड़ी के आरोपों और युवाओं के प्रदर्शन के बाद लिया फैसला
- नियुक्तियों पर रोक लगाने के साथ ही जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
- पूर्व सीएम ने कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया का तीसरा बड़ा घोटाला करार दिया।
डिजिटल डेस्क,भोपाल। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की गई पटवारी परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद से ही परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे थे। अभ्यार्थिओं का आरोप है कि इस परीक्षा में धांधली की गई है। इस मामले को लेकर एमपी में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्तियों पर रोक लगाने के साथ ही जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं भर्ती पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम में आने के बाद से ही परीक्षा सेंटर के परीक्षा परिणाम पर संदेह व्यक्त करते हुए गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे।
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी इस मामले पर सरकार पर सवाल उठाए थे। वहीं राज्य के युवकों के द्वारा भी लगातार इस मामले की जांच कराने के साथ ही परीक्षा को दोबारा कराने की मांग की जा रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में ट्वीट करते हुए इसे कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया का तीसरा बड़ा घोटाला करार दिया।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ा फैसला लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं और नियुक्तियों पर रोक लगा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि "कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं. सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।"
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 13, 2023
युवाओं ने किया प्रदर्शन
हाल ही में इस मामले को लेकर युवाओं ने इंदौर में प्रदर्शन किया था जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। जहां युवा बेरोजगारों ने सड़क पर उतरकर पूरी भर्ती प्रक्रिया पर लापरवाही के लेकर भी आरोप लगाए गए।
Created On :   13 July 2023 11:26 PM IST