कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए संगीन आरोप, कहा- पार्टी के पक्ष में माहौल देख बौखलाई हुई है भाजपा, 13 मई को मिल जाएगा जवाब

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए संगीन आरोप, कहा- पार्टी के पक्ष में माहौल देख बौखलाई हुई है भाजपा, 13 मई को मिल जाएगा जवाब
  • कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर संगीन आरोप
  • कर्नाटक चुनाव में जुबानी हमले हुए तेज

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अभी बजरंग बली और बजरंग दल पर जंग छिड़ा ही था। इसी बीच कांग्रेस द्वारा प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद से ही एक बार फिर दक्षिण राज्य में सियासी पारा हाई हो चला है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस में तकरार बढ़ती ही जा रही है।

बता दें कि, कांग्रेस पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए गए हैं कि वो कांग्रेस के कद्दावर नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या करवाना चाहती है। कांग्रेस के इस आरोप के बाद एक बार फिर सियासत गरमाने के पूरे आसार दिख रहे हैं।

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने का आरोप लगाया है। बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुरेजवाला ने कहा, "भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं।" सिंह ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि, जिस नेता ने खड़गे और उनके परिवार को मारने की बात कही है वो चित्तपुर के नेता हैं जो पीएम मोदी के भी चहेते हैं। जिन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने का बयान दिया है। भाजपा अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए दयनीय योजना बना रही है। सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऑडियो भी सुनाया जो चित्तापुर से बीजेपी उम्मीदवार का बताया जा रहा है।

पक्ष में माहौल देख बौखलाई हुई है बीजेपी- सुरजेवाला

अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान जमकर संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं जो प्रदेश एवं देश की जनता खूब देख रही है। जिसका जवाब 13 मई को आने वाले परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को देखने को मिल जाएगा। सुरजेवाला ने आगे कहा कि, कांग्रेस के पक्ष में माहौल देख कर भाजपा बौखलाई हुई है। इस बार कर्नाटक की जनता कांग्रेस को सत्ता में ला रही है।

8 मई को थम जाएगा चुनाव प्रचार

आपको बता दें कि, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होने वाली है। जबकि इसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। वहीं चुनाव प्रचार के शोर 8 मई को थम जाएगा जिसको देखते हुए कांगेस और बीजेपी धुआंधार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रही हैं।

Created On :   6 May 2023 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story