Pahalgam Attack: कांग्रेस की CWC बैठक खत्म, सोनिया-राहुल और मल्लिकार्जुन खरगे रहे मौजूद, पहलगाम हमले को लेकर हुई चर्चा

कांग्रेस की CWC बैठक खत्म, सोनिया-राहुल और मल्लिकार्जुन खरगे रहे मौजूद, पहलगाम हमले को लेकर हुई चर्चा
  • पहलगाम हमले को लेकर हुई चर्चा
  • कांग्रेस की CWC बैठक खत्म
  • सोनिया-राहुल और मल्लिकार्जुन खरगे रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में शुक्रवार शाम को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई। मीटिंग खत्म होने के बाद खरगे ने कहा कि पहलगाम हमले पर मोदी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है।

कांग्रेस ने एक बार फिर मीटिंग के दौरान कहा कि वे सभी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र की मोदी सरकार को हर संभव मदद करने को तैयार है। खरगे ने कहा कि देश की एकता और अखंडता में जो बाधा बनेगा, उसके खिलाफ सब साथ मिलकर सख्ती से निपटेंगे। पूरा विपक्ष इस मसले पर सरकार के साथ खड़ी है।

पहलगाम हमले पर खरगे ने फिर साफ की रणनीति

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- पहलगाम हमले के बाद अभी तक मोदी सरकार की ओर स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है। मीटिंग के दौरान खरगे ने कहा कि हमले के बाद राहुल गांधी ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की है। साथ ही, सरकार से मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा और सम्मान देने की मांग की गई है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिवारजनों से मुलाकात की औऱ सरकार से मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा और सम्मान देने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि देश की एकता, अखंडता और खुशहाली की राह में जो भी चुनौती बनकर आएगा, उसके खिलाफ हम एक होकर सख्ती से निपटेंगे। पूरा विपक्ष इस मसले पर सरकार के साथ है। हमने पूरी दुनिया को यही संदेश दिया है।

जाति जनगणना पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे

उन्होंने कहा, राहुल ने साबित कर दिया है कि अगर सच्चाई से लोगों के मुद्दों को उठाते हैं तो सरकार को झुकना ही पड़ता है। भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक से लेकर तीन काले किसान कानून के वापसी के बाद जाति जनगणना भी इस कड़ी में शामिल हो गयी है, जिसमें एक हठी सरकार को एक बार फिर से झुकना पड़ा है।

खड़गे ने सरकार से सवाल पूछा- जब मैंने 16 अप्रैल, 2023 को मैने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस बारे में मांग की थी तो सरकार इसके बिल्कुल खिलाफ थी. फिर अचानक हृदय परिवर्तन कैसे हुआ'?

ये नेता बैठक में हुए शामिल

बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, अंबिका सोनी, अजय माकन, बीके हरिप्रसाद, पवन खेड़ा, माणिक राव ठाकरे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश,मीरा कुमार, तारिक अनवर, गुरदीप सपल, अभिषेक मनुसिंघवी, केसी वेणुगोपाल, नासिर हुसैन, कन्हैया कुमार और चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा कई नेता शामिल रहे।

Created On :   2 May 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story