Bihar Assembly Elections 2025: कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के 'चुनाव बहिष्कार' वाले बयान पर किया पलटवार, कहा- 'इलेक्शन कमीशन पर दबाव बनाने की कोशिश'

- बिहार वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की आशंका
- तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार का दिया संकेत
- चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक महीने नहीं बचे है। इस बीच राजनीतिक पार्टियों मे हचलच देखने को मिल रहा है। इस चुनाव में विपक्ष खेमें में खलबली देखने को मिल रही है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा वोटर सूची में गड़बड़ियों की आशंका जाहिर की थी। इसके चलते उन्होंने चुनाव बहिष्कार के संकेत दिए हैं। इसके एक दिन बाद गुरुवार को कांग्रेस ने नरम रुख अपनाया है। एआईसीसी हेडक्वार्टर में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दल 'चुनाव बहिष्कार' के मुद्दे पर विचार करेंगे। इसके साथ कहा कि हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं।
मतदाताओं को नहीं कर रहे भ्रमित
इस दौरान आजतक ने कांग्रेस प्रभारी से सवाल किया कि क्या इससे वोटर्स को भ्रम नहीं होगा? इसपर उन्होंने कहा कि हम मतदाताओं को भ्रमित नहीं कर रहे हैं बल्कि उनको समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका जनादेश चुराया जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी यादव का चुनाव मुद्दा (चुनाव बहिष्कार) केवल चुनाव आयोग पर दबाव बनाने के किए था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यादव को इस तरह की बात नहीं करनी थी।
चुनाव लड़ने की बता को किया खारिज
इनके अलावा एक वरिष्ठ नेता ने नाम ने छापने वाली शर्त पर कहा कि ये चुनाव ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग की पक्षपातपूर्ण कार्यशैली से तेजस्वी यादव अपनी पीड़ा बता रहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव के न चुनाव लड़ने के इस बात की खारिज किया है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि हाल ही के सर्वेक्षणों से संकेत मिलते दिख रहा है कि महागठबंधन का वोट शेयर बढ़ता दिख रहा है। तजस्वी यादव के मुद्दे से मुस्लिम वोटों और अधिक मजबूत करने वाले हैं। सूत्रों ने कहा कि यादव का यह मुद्दा कभी भी सफल नहीं हो पाएगा।
जानिए क्या है पूरा मामला?
आरजेडी नेता ने हाल में संकेत दिया था कि विपक्ष आने वाले चुनाव का बहिष्कार कर सकता है। अगर एसआईआर के जरिए मतदाता सूची से करीब 50 लाख नाम नहीं रुके तो विपक्ष चुनाव में गड़बड़ी और पक्षपात के मुद्दे को उठा सकता है। वहीं, इस मु्द्दे (एसआईआर) पर चर्चा की मांग कर रहा है।
Created On :   24 July 2025 11:47 PM IST