Bihar Politics: 'बिहार में एक बार जमीन मजबूत करेगी कांग्रेस...', निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान

- निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान
- कहा- बिहार में एक बार जमीन मजबूत करेगी कांग्रेस
- पिछले चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन रहा था खराब
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बिहार में कांग्रेस एक बार फिर अपनी जमीन को मजबूत करेगी। बिहार की जनता कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन पर भरोसा करेगी।"
पिछले चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन रहा था खराब
बता दें कि, साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और केवल 19 सीटों पर ही जीत हासिल की। अब कांग्रेस के कई नेता यह कह रहे हैं कि इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस को 70 सीटें चाहिए। इसके अलावा बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। हालांकि, इस वक्त राज्यों में कांग्रेस के कई नेता एक्टिव दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बयान पर महागठबंधन की ओर से किसी भी नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Created On :   6 May 2025 12:18 AM IST