धीरज साहू कैश कांड: भ्रष्टाचार और घोटालों में ही रिकॉर्ड बनाते हैं कांग्रेसी, धीरज साहू किसके एटीम थे? : मीनाक्षी लेखी
- धीरज साहू कैश कांड पर बोली केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
- पूछा - आखिर धीरज साहू किसके एटीम थे ?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 300 करोड़ रुपए कैश बरामद होने को लेकर गांधी परिवार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह सवाल पूछा कि आखिर धीरज साहू किसके एटीम थे ?
भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 300 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सब चुप हैं। लेखी ने कहा कि जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में है उन राज्यों को कांग्रेस नेतृत्व एटीएम की तरह इस्तेमाल करता है और वह जानना चाहती हैं कि धीरज साहू किसके एटीएम थे ?
लेखी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड बनाती रहेगी, कांग्रेसी भ्रष्टाचार और घोटालों में ही रिकॉर्ड बनाते हैं। गांधी परिवार ने गांधी का नाम ले लिया, नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छाप दी और उन नोटों को अपने पास रख लिया। उन्होंने सवाल पूछा कि दो बार चुनाव हारे धीरज साहू को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तीन बार राज्य सभा क्यों भेजा ? क्या साहू उनके एटीएम थे ?
लेखी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षों तक पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्टाचार करने का काम किया है। अब तक जितने भी भ्रष्टाचारियों के यहां से कैश पकड़े गए, उनमें से सबसे अधिक कैश धीरज साहू के यहां से पकड़ा गया। अभी तक कुल 300 करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि बरामद नोटों को गिनते-गिनते मशीनें थक गईं, खराब हो गईं, लेकिन कांग्रेस के भ्रष्टाचार थकने का नाम नहीं ले रहा। जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भ्रष्टाचार किया है तो कार्रवाई तो होगी ही और जहां तक अजित पवार का सवाल है, उनको क्लीन चिट तो उद्धव ठाकरे की सरकार ने ही दी थी और इसका जवाब कांग्रेस को ही देना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Dec 2023 5:01 PM IST