मप्र में कांग्रेस उम्मीदवार के चयन का क्राइटेरिया तय नहीं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन के लिए मंथन का दौर जारी है। पार्टी के तमाम बड़े नेता दावेदारों के अलावा पार्टी संगठन से जुड़े लोगों से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर रहे हैं। अभी पार्टी ने कोई क्राइटेरिया तय नहीं किया है। दो बार या उससे ज्यादा बार चुनाव हारे लोगों को उम्मीदवार बनाने पर भी पार्टी विचार कर सकती है।
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है, वहीं कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल रही है। पार्टी द्वारा नियुक्त प्रदेश के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रिनिंग कमेटी के प्रमुख भंवर जितेंद्र सिंह लगातार राज्य के नेताओं से संवाद कर रहे हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए पदाधिकारी और दावेदारों ने पार्टी के प्रमुख नेताओं को बंद लिफाफे में भी अपनी राय सौंपी है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी लगातार विभिन्न इलाकों से आ रहे कांग्रेसजनों से संवाद करने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं।
राज्य में पार्टी किसको उम्मीदवार बनाएगी, क्या कोई क्राइटेरिया तय किया गया है या फिर दो अथवा तीन बार चुनाव हार चुके लोगों को पार्टी उम्मीदवार बनाएगी या नहीं, इस तरह के सवालों पर कमलनाथ का कहना है, ''सभी दलों का अपना तरीका होता है। हम लोग सभी से चर्चा कर रहे हैं और चर्चा के बाद ही कोई फैसला करेंगे।''
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Sept 2023 11:21 PM IST