चुनावी नतीजों ने बिगाड़ी बात: दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी -आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी -आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़
  • हरियाणा में कांग्रेस का अकेले चुनाव लड़ना पड़ा भारी
  • लोकसभा चुनाव के दौरान बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन
  • आगामी साल के शुरूआती महीनों में हो सकते है दिल्ली विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में कांग्रेस का अकेले चुनाव लड़ना भारी पड़ गया, हरियाणा में तो हार मिल ही गई, इसके बाद के नतीजे और भयावह हो सकते है। नतीजों में बहुमत से दूर रहीं कांग्रेस को आगामी राज्यों में होने विधानसभा चुनावों में ही नुकसान उठाना पड़ सकता है। लोकसभा चुनाव के दौरान बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने अब कांग्रेस से किनारा करने की बात ठान ली है।

आपको बता दें आगामी साल के शुरुआती महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव हो सकते है। आप की प्रवक्ता ने उन सभी संभावनाओं को खत्म कर दिया है जिनमें दिल्ली में कांग्रेस आप गठबंधन में चुनाव लड़ सकती है। यहीं आप प्रवक्ता से पहले आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा हरियाणा चुनावी परिणामों से सबसे बड़ी सीख यह है कि कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए।

हरियाणा हारने के बाद सबसे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा है कि आप दिल्ली विधानसभा चुनाव बिना कांग्रेस गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ेगी।यानि ये तय है कि दिल्ली चुनाव में आप कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा। आपको बता दें हरियाणा में भी दोनों दलों ने बिना गठबंधन के चुनाव लड़ा। जिसका खामियाजा कांग्रेस को हार के रूप में भुगतना पड़ा। आपको बता दें पांच विधानसभा सीटें ऐसी है जहां बीजेपी कांग्रेस से उतने वोटों से जीती जितने वोट आप प्रत्याशी को मिले। यदि आप और कांग्रेस के बीच यहां गठबंधन होता है तो शायद कांग्रेस को पांच सीटों का मुआवजा हो सकता था, शायद चुनावी नतीजों का समीकरण ही कुछ और होता।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कक्कड़ ने कहा कि हम दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। एक तरफ अति आत्मविश्वासी कांग्रेस है और दूसरी तरफ अहंकारी बीजेपी। हम अपना सिर झुकाकर रखेंगे और पिछले 10 सालों में किए गए अपनी सरकार के कामों को खुद बोलने देंगे। हम कड़ी मेहनत करेंगे।

Created On :   9 Oct 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story