विधायक खरीद-फरोश्त मामला: सीएम केजरीवाल के बाद आतिशी को नोटिस देने पहुंची दिल्ली पुलिस, बीजेपी से संपर्क वाले आप विधायकों के नाम बताने को कहा

सीएम केजरीवाल के बाद आतिशी को नोटिस देने पहुंची दिल्ली पुलिस, बीजेपी से संपर्क वाले आप विधायकों के नाम बताने को कहा
  • दिल्ली पुलिस ने सौंपा केजरीवाल को नोटिस
  • बीजेपी के द्वारा संपर्क साधने वाले विधायकों के नामों खुलासा करने को कहा
  • तीन दिनों के अंदर मांगा जबाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधायक खरीद फरोश्त के आरोप मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब मंत्री आतिशी को नोटिस देने उनके आवास पहुंची है। इससे पहले शनिवार की देर शाम क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के घर उन्हें इस मामले में नोटिस देने पहुंची थी। जिसमें उनसे आप के सात विधायकों की भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त का प्रयास किये जाने के उनके आरोपों पर 3 दिनों के अंदर जबाव देने को कहा था।

इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने सीएम केजरीवाल को नोटिस तामील कराया है। वह लिखित रूप में तीन दिनों के अंदर जवाब दे सकते हैं।’’ पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के आवास पर मौजूद अधिकारियों को आखिरकार क्राइम ब्रांच ने नोटिस दे दिया गया। जिसमें सीएम केजरीवाल से आम आदमी पार्टी के उन सात विधायकों के नामों का खुलासा करने को कहा, जिन्होंने भाजपा द्वारा उनसे संपर्क किये जाने का दावा किया था।

बता दें कि अपने आवास पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम का एक वीडियो साझा करते हुए केजरीवाल ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट भी किया था। जिसके साथ उन्होंने लिखा कि, उन्हें नोटिस देने के लिए भेजे गए पुलिस अधिकारियों से उन्हें सहानुभूति है। दिल्ली सीएम ने आगे कहा, ‘‘दिल्ली में अपराध रोकना उसका (पुलिस का) कर्तव्य है, लेकिन उसे नाटक में शामिल किया जा रहा है। यही वजह है कि दिल्ली में क्राइम दिनों दिन बढ़ रहा है।’’

बीजेपी पर साधा निशाना

अपने पोस्ट में केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा कि, 'इस मुद्दे पर नाटक क्यों किया जा रहा है, जबकि पार्टी (बीजेपी) जानती है कि पिछले कुछ वर्षों में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर देश भर में अन्य पार्टियों की सरकारें गिराने के पीछे कौन था?' बता दें कि केजरीवाल ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि बीजेपी ने दिल्ली में उनकी सरकार गिराने के लिए आप के सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। इसके बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरू होने की बात कही थी। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने आप विधायकों को पैसे की पेशकश कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे।’’

जिसके बाद दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के पुलिस प्रमुख से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस से आप नेताओं के आरोपों की जांच किए जाने की मांग की थी। इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार शाम को भी सीएम केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों को शुक्रवार की शाम को नोटिस नहीं दिया जा सका, केजरीवाल के आवास पर जहां अधिकारियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया था वहीं आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं।

Created On :   4 Feb 2024 3:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story