अपने निजी दौरे पर दिग्विजय सिंह जौनसार बावर में, प्रीतम सिंह भी साथ में

अपने निजी दौरे पर दिग्विजय सिंह जौनसार बावर में, प्रीतम सिंह भी साथ में
Jaunsar Bawar, Congress leader Digvijay Singh is roaming around fiercely, Pritam Singh is also constantly with him.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सपरिवार जौनसार बावर के निजी प्रवास पर हैं
डिजिटल डेस्क, कालसी। उत्तराखंड में जौनसार बावर के अपने निजी प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सिंगोर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने फसलों और सांस्कृतिक विरासत की जानकारी ली। आपको बता दें कि इन दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सपरिवार जौनसार बावर के निजी प्रवास पर हैं।

दिग्विजय सिंह ने बागवानी का निरीक्षण करते हुए आडू खुमानी सेब पूलम के फल-पौधों के रोपण, रख-रखाव, उत्पादन व विपणन से संबंधित जानकारी किसानों से प्राप्त की। उन्होंने बताया कि वह जौनसार बावर क्षेत्र की सुंदरता और लोक संस्कृति से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां पहुंच कर बहुत अच्छा लगा, खासकर उन्होंने यहां के मौसम को आनंददायक बताया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय किशोर एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 May 2023 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story