शराब मामला: दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने बीआरएस नेता और सीएम केसीआर की बेटी को फिर किया तलब

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने बीआरएस नेता और सीएम केसीआर की बेटी को फिर किया तलब
  • दिल्ली आबकारी नीति मामला
  • ईडी ने बीआरएस नेता को किया तलब
  • केसीआर की बेटी को फिर बुलाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बीआरएस नेता के कविता को शुक्रवार 15 सितंबर को तलब किया है। खबरों के मुताबिक इस मामले में ईडी कई लोगों को तलब कर चुकी है। इस मामले में जांच एजेंसी अभी तक लगभग 200 तलाशी अभियान चलाए है। दिल्ली शराब मामले में ईडी अभी तक पांच आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसी मामले में पिछले साल दिसंबर में सीबीआई ने तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य के कविता से भी पूछताछ की थी। ईडी का आरोप है कि बीआरएस नेता का आप नेता विजय नायर के संपर्क में थी। जिन्होंने नीति निर्माण और कार्यान्वयन के समय शराब व्यवसायियों और राजनेताओं से मुलाकात की थी। ईडी ने बताया है कि विजय नायर ने साउथ ग्रुप नामक एक ग्रुप से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत प्राप्त की है। विजय नायर को बीते साल सीबीआई ने अरेस्ट किया था।

Created On :   14 Sep 2023 1:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story