दिल्ली सियासत: 'सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है ईडी', आप के मंत्रियों जताई आशंका

सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है ईडी, आप के मंत्रियों जताई आशंका
  • आप नेताओं का बड़ा दावा
  • केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है ईडी
  • एजेंसी के समन का जबाव न देने के चलते उठा सकती है कदम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का अंदेशा जताया। दोनों मंत्रियों ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि खबरें आ रही हैं कि ईडी कल सुबह अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। बता दें कि बुधवार को केजरीवाल ईडी के तीसरे समन देने के बाद भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बदले उन्होंने एजेंसी को लिखित जवाब भेजा और नोटिस को अवैध बताया। उन्हें यह समन दिल्ली आबकारी नीति मामले में जारी किया गया था।

आप ने लगाया आरोप

वहीं आम आदमी पार्टी (आप) का आरोप है कि केजरीवाल को इस तरह बार-बार नोटिस भेजना दरअसल एक साजिश है। जिससे उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए और वो लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार न कर सकें। पार्टी ने कहा कि दावा किया कि ईडी ने यह समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा है। सीएम केजरीवाल तो जांच में एजेंसी का सहयोग करने के तैयार हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि, ‘‘चुनाव से ठीक पहले नोटिस क्यों भेजा गया है? नोटिस केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकने का एक प्रयास है।’’

केजरीवाल ने ईडी को दिया ये जबाव

एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक, आप सुप्रीमों ने 3 जनवरी को ईडी को लिखा कि वह फिलहाल राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं, इसलिए एजेंसी की के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने ईडी से अपने पहले के पत्रों के जवाब देने के लिए कहा जिसमें उन्होंने कथित पूछताछ/जांच के लिए बुलाए जाने से जुड़े वास्तविक इरादे को लेकर एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा था। उन्होंने ईडी के समन के जबाव में लिखा, ‘‘उपर्युक्त महत्वपूर्ण पहलुओं पर आपकी चुप्पी मुझे यह निष्कर्ष निकालने के लिए प्रेरित करती है कि आप अनुचित गोपनीयता बनाए हुए हैं और वर्तमान मामले में अपारदर्शी और मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं।’’

Created On :   3 Jan 2024 8:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story