पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 604 बूथों में कल फिर होगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 604 बूथों में कल फिर होगी वोटिंग
  • चुनाव केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में कराया जाएगा।
  • हिंसा में अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिजिटल डेस्क,कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान हुए। चुनाव के दौरान कई जिलों में हिंसा के मामले भी सामने आए। मतदान के दिन हुई हिंसा के कारण कई लोगों की मौत हुई वहीं कई लोग घायल हुए हैं। पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर अब राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और विपक्षी पार्टी बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रही है।

इसी बीच रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग के फैसले के मुताबिक राज्य के 604 बूथों पर फिर से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। दरअसल,शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी। वोटिंग के दौरान राज्य में जमकर मारपीट,बूथ लूटने के साथ ही आगजनी की घटनाएं सामने आई थी। वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हुई वहीं कई लोगों घायल हुए हैं।

बंगाल हुई हिंसा में कूचबिहार,मुर्शिदाबाद, उत्तर और दक्षिण 24 परगना केंद्र बिंदु बने रहे। कूचबिहार में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बैलेट बॉक्स तोड़े, पानी डाला और वोलेट पेपर पर आग लगा दी। कई जगहों पर बैलेट पेपर और चुनाव से जुड़ी सामाग्रियों पर भी आग लगा दी गई।

बता दे राज्य में वोटिंग के दौरान हुई हिंसा के बाद बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दोबारा पंचायत चुनाव कराने की मांग की थी। अब चुनाव आयोग ने चिन्हित बूथ केंद्रों में दोबारा सोमवार को वोटिंग कराने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक इसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली है। चुनाव केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में कराया जाएगा।

37 लोगों की हो चुकी मौत

राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर हुई हिंसा में अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को हुई वोटिंग के दिन को टीएमसी के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी। वहीं बीजेपी के 3,कांग्रेस के 3, सीपीआईएम के दो कार्यकर्ताओं की जान गई है।

Created On :   9 July 2023 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story