बिहार: कर्नाटक में बिहार के 7 मजूदरों की मौत पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री दुखी, 2-2 लाख रुपए मुआवजा का ऐलान

कर्नाटक में बिहार के 7 मजूदरों की मौत पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री दुखी, 2-2 लाख रुपए मुआवजा का ऐलान

डिजिटल डेस्क, पटना। कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रसंस्करण इकाई के गोदाम में लगभग 100 टन मकई के बोरे के नीचे दब जाने से बिहार के सात मजदूरों की मौत पर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है।

सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्यपाल आर्लेकर ने 7 मजदूरों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को धैर्य, साहस एवं संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को दुखद बताया। मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Dec 2023 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story