जंगलराज पर एपिसोड: 'घमंडिया फाइल्स' के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने लोगों को 'लालू यादव के जंगलराज' की दिलाई याद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने विपक्षी दलों के 'आईएनडीआईए' गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों पर प्रहार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'घमंडिया फाइल्स' की एक नई सीरीज शुरू की है। इस सीरीज के तहत भाजपा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दूसरा एपिसोड जारी कर लालू यादव, आरजेडी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है।
भाजपा ने वीडियो रिलीज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिखा, "घमंडिया फाइल्स के दूसरे एपिसोड में देखिए... लालू का 'जंगलराज'! अपहरण, हत्या, दुष्कर्म, दंगे, डकैती और फिरौती का बोलबाला" 'घमंडिया फाइल्स' सीरीज के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 4 मिनट और 7 सेकंड का वीडियो जारी कर लोगों को 90 के दशक के बिहार के हालात के बारे में बताया है, जब राज्य में लालू यादव का शासनकाल हुआ करता था।
भाजपा ने उसे लालू यादव का जंगलराज और कुशासन बताते हुए आरोप लगाया कि उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार में 176 दलितों का कत्ल हुआ था। वीडियो में आगे कहा गया है कि आज आरजेडी जेडीयू के साथ मिलकर बिहार की सत्ता में है और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं। भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि आज भी बिहार के हालात कमोबेश वैसे ही हैं जैसे कि 90 के दशक में हुआ करते थे। पहले लालू यादव का राज था और आज उनके बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का राज है। यहां तक कि तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है।
भाजपा ने विपक्षी दलों के 'आईएनडीआईए' गठबंधन में शामिल अन्य राजनीतिक दलों पर भी प्रहार करते हुए कहा कि जिसने (लालू यादव) बिहार को अपराध, दहशत, गुंडई, घोटालों और जंगलराज में बदला हो, वह घमंडिया गठबंधन का हिस्सा शांति दूत की हैसियत से तो नहीं बना होगा।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Sept 2023 3:28 PM IST