Bihar Politics: इंडिया गठबंधन ने बिहार की एनडीए सरकार पर लगाए आरोप, कहा- SIR के दौरान जाति प्रमाण पत्र बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी

इंडिया गठबंधन ने बिहार की एनडीए सरकार पर लगाए आरोप, कहा- SIR के दौरान जाति प्रमाण पत्र बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी
  • बिहार के कटिहार में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
  • विपक्ष SIR को लेकर एनडीए पर हुआ हमलावर
  • मतदाता सूची में गडबड़ी करने के लगा आरोप

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां कर रही है। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी ने कटिहार में राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान भ्रष्टाचार काफी हद तक बढ़ा है। उन्होंने आगे कहा, "भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवा कर ही लोगों से 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं।" ये बयान तेजस्वी यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए दिया है।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

आरजेडी नेता ने कहना हैं, "हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे।' अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं। भाजपा के लोग इस पैसे का इस्तेमाल चुनावों में करेंगे। इसीलिए भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे।"

राहुल गांधी कही ये बात

इस सभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, "यह आपका मीडिया नहीं है। 'वोट चोर गड्डी छोड़' अब शाम को टीवी देखिए। आपको यह नारा नहीं दिखेगा। आपको यह कहीं नहीं दिखेगा। आपको यह भीड़ नहीं दिखेगी, क्योंकि यह गरीबों की भीड़ है। यह मजदूरों की भीड़ है, किसानों की भीड़ है। हमें वोट चोरी नहीं होने देना चाहिए।"

SIR की टाइमिंग पर लग रहे आरोप

बता दें कि बिहार चुनाव के कुछ महीने पहले चुनाव आयोग एसआईआर करवा रहा है। इसको लेकर पूरा विपक्ष राज्य में एनडीए सरकार पर हमलावर बना हुआ है। वहीं, राहुल गांधी भी लगातार आयोग के सामने सवाल खड़े कर रहा है। खासकर उन्होंने एसआईआर की टाइमिंग को लेकर कह रहे है कि प्रदेश में मतदाता सूची में गडबड़ी करने के आरोप लगा रहा है और ये आरोप चुनाव आयोग पर लगा रहे है कि ये प्रक्रिया आयोग के साथ मिलकर बीजेपी करवा रही है। इसको लेकर इंडिया गठबंधन प्रदेश की सरकार को घेरने का काम कर रहा है।

Created On :   23 Aug 2025 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story