MPs Delegation Foreign Tour: विदेशों में पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे भारतीय सांसदों के 7 डेलिगेशन, शशि थरूर अमेरिका..ओवैसी करेंगे सऊदी का दौरा

विदेशों में पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे भारतीय सांसदों के 7 डेलिगेशन, शशि थरूर अमेरिका..ओवैसी करेंगे सऊदी का दौरा
  • पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाएगा भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल
  • 7 ग्रुपों में दुनिया के अलग-अलग देशों में जाएंगे सांसद
  • अमेरिका जाने वाले ग्रुप का नेतृत्व करेंगे कांग्रेस सांसद शशि थरूर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान की काली करतूत को सामने लाने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, इसे सात ग्रुपों में बांटा गया है। इस ग्रुप में कांग्रेस सांसद शशि थरूर से लेकर AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं। अमेरिक का दौरा शशि थरूर करेंगे जबकि अरब देशों के दौरे पर जाने वाले ग्रुप में ओवैसी शामिल होंगे।

पहले ग्रुप में निशिकांत दुबे और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नाम शामिल

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहले ग्रुप में 7 नेता बीजेपी सांसद बैजयंत पाडा नेतृत्व में सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेंगे. इनमें बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद, एस फांगनोन, कोन्याक, रेखा शर्मा शामिल हैं।

रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में दूसरा ग्रुप यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोप, इटली, और डेनमार्क जाएंगे। इस ग्रुप में टीडीपी सांसद डी पुंडरेश्वरी, शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खताना, अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य और एमजे अकबर शामिल होंगे।

जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में तीसरा ग्रुप इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा। इस ग्रुप में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, युसूफ पठान, बृजलाल, सीपीआई सांसद जॉन ब्रिटास और सलमान खुर्शीद शामिल हैं। चौथे ग्रुप की अगुवाई शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद श्रीकांत शिंदे करेंगे। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, ईटी मोहम्मद बशीर, अतुल गर्ग, संबित पात्रा, मनन मिश्रा और पूर्व सांसद एसएस अहलूवालिया इसका हिस्सा हैं।

पांचवे ग्रुप का नेतृत्व करेंगे शशि थरूर

पांचवे ग्रुप की अगुवाई कांग्रेस सांसद शशि थरूर करेंगे। यह समूह अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा। लोजपा सांसद शांभवी, सरफराज अहमद, सांसद हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या इसका हिस्सा होंगे।

कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके) के नेतृत्व में छठा ग्रुप स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस का दौरा करेगा। इस ग्रुप में सपा सांसद राजीव राय, सांसद मियां अल्ताफ अहमद, कैप्टन ब्रजेश चौटा और अशोक कुमार मित्तल शामिल होंगे। वहीं सातवें ग्रुप का नेतृत्व एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले करेंगी। इस ग्रुप में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, अनुराग ठाकुर और आनंद शर्मा होंगे।

Created On :   18 May 2025 1:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story