मध्यप्रदेश सियासत: कांग्रेस ने एमपी के 71 जिला अध्यक्षों की जारी की लिस्ट, गुना से दिग्विजय सिंह के बेटे को सौंपा जिम्मा, जानें पार्टी ने किन चेहरों को दिया मौका

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने शनिवार को 71 जिलों के लिए अध्यक्षों के लिए लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह को गुना की कमान सौंपी गई है।
कांग्रेस ने जारी की 71 जिला अध्यक्षों की लिस्ट
वहीं, इस लिस्ट में कांग्रेस ने भोपाल शहर का जिम्मा प्रवीण सक्सेना को सौंपा है। जबकि, भोपाल ग्रामीण की जिम्मेदारी अनोखी मानसिंह पटेल को दी गई है। इसके अलावा इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण के लिए चिंटू चौकसे और विपिन वानखेड़े को बनाया है।
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मार्गदर्शन एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मंशानुरूप मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई।"
कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट
कांग्रेस ने आगे लिखा, "यह सम्पूर्ण प्रक्रिया गहन विचार-विमर्श, सांगठनिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए सफलतापूर्वक पूर्ण की गई। इस अभियान के अंतर्गत नव-निर्वाचित जिला अध्यक्षों का चयन किया गया, जो संगठन की मजबूती और विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।"
प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ये भी लिखा गया, "सभी नव-निर्वाचित जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की आशाओं के अनुरूप कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाते हुए अपने-अपने जिलों में संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे और संगठन सृजन अभियान की सार्थकता को धरातल पर साकार करेंगे।"
Created On :   16 Aug 2025 8:26 PM IST