पर्यटकों की पसंद घाटी: जम्मू-कश्मीर आना पसंद करते हैं गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के लोग:सीएम उमर अब्दुल्ला

- दो दिन गांधीनगर में पर्यटन का बहुत बड़ा कार्यक्रम
- जम्मू-कश्मीर आना पसंद करते हैं गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के लोग
- खुफिया और सुरक्षा विफलता रहा उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई- उमर अब्दुल्ला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा पिछले 30-35 साल आप देखें तो जम्मू-कश्मीर में जब भी पर्यटन दोबारा चालू हुआ तो 3 बहुत अहम जगह हैं जहां से लोग जम्मू-कश्मीर आना पसंद करते हैं- गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल। दो दिन गांधीनगर में पर्यटन का बहुत बड़ा कार्यक्रम हो रहा है तो इस सिलसिले में मैं और मेरे साथी यहां आए हैं और इस उम्मीद के साथ कि दोबारा गुजरात से काफी संख्या में लोग जम्मू-कश्मीर आना शुरू करेंगे।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा सदन में चर्चा होनी चाहिए ये अच्छी बात है क्योंकि बहुत सी चीजें हैं जिस पर केंद्र सरकार को जवाब देना होगा। खासकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कुछ दिन पहले ये स्वीकार किया कि पहलगाम हमला खुफिया विफलता रहा और सुरक्षा विफलता रहा, तो इसके लिए कोई तो जिम्मेदार है। 3 पाकिस्तानी आतंकी को खत्म कर दिया है जो पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार थे लेकिन जो वहां खुफिया और सुरक्षा विफलता रहा उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Created On :   30 July 2025 5:03 PM IST