बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जनता में राजनीतिक जागरूकता की परंपरा ने तरैया से कई नेताओं को दिया जन्म

जनता में राजनीतिक जागरूकता की परंपरा ने तरैया से कई नेताओं को दिया जन्म
2008 की परिसीमन के आधार पर यह क्षेत्र पूरी तरह ग्रामीण है और यहां कोई भी नगरीय मतदाता नहीं हैं। तरैया में राजनीतिक जागरूकता की परंपरा रही है। इस क्षेत्र ने ऐसे कई नेताओं को जन्म दिया है जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सेवा की है।

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में तरैया विधानसभा क्षेत्र सारण जिले में आती है, जो सामान्य सीट है। तरैया संसदीय सीट महाराजगंज के अंतर्गत आती है। 1967 में स्थापित हुई तरैया विधानसभा सीट पर अब तक 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। इस सीट ने अलग अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुना है - बीजेपी 4 बार, आरजेडी 3 बार, कांग्रेस 2 बार, जनता पार्टी 2 बार, जनता दल 1 बार, जबकि एलजेपी और संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से 1-1 बार चुनाव जीते है।

यह पहले छपरा लोकसभा क्षेत्र में आता था, जिसे बाद में महाराजगंज में शामिल कर दिया गया। 1972 और 1980 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। मौजूदा चुनावी दौर में यहां बीजेपी और आरजेडी के बीच मुकाबला होता है। 2010 और 2020 में बीजेपी व 2015 में आरजेडी विजयी रही।

2008 की परिसीमन के आधार पर यह क्षेत्र पूरी तरह ग्रामीण है और यहां कोई भी नगरीय मतदाता नहीं हैं। तरैया में राजनीतिक जागरूकता की परंपरा रही है। इस क्षेत्र ने ऐसे कई नेताओं को जन्म दिया है जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सेवा की है। तरैया में 11.29% अनुसूचित जाति 10.70 फीसदी मुस्लिम मतदाता है। यहां सामाजिक विविधता अधिक है। करीब करीब हर समुदाय के मतदाताओं की मौजूदगी है।

सड़क , शिक्षा,स्वास्थ्य और सिंचाई समेत कई बुनियादी समस्याओं का सामना जनता को करना पड़ता है। रोजगार के लिए युवाओं का पलायन अधिक देखने को मिलता है। शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई की बेसिक सुविधाओं की कमी है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते हजारों कीतादाद में लोग पलायन कर जाते है। पलायन यहां की सबसे बड़ी समस्या है। क्षेत्र को हर साल मौसमी मार झेलनी पड़ती है।

बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रही।

Created On :   5 Nov 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story