मध्यप्रदेश सियासत: जीतू पटवारी दिल्ली पहुंचे, राहुल गांधी व दिग्विजय से मिले

जीतू पटवारी दिल्ली पहुंचे, राहुल गांधी व दिग्विजय से मिले
  • मध्यप्रदेश में बड़ा बदलाव
  • दिग्गजों की जगह नए चेहरों को मौका
  • दिल्ली के रवाना जीतू पटवारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नवनियुक्‍त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस ने पटवारी को शनिवार को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था। पटवारी रविवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात कर आभार जताया साथ ही पार्टी संगठन को लेकर चर्चा भी की। इसके अलावा पटवारी ने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से भी मुलाकात की।

पटवारी ने राहुल से कहा, "आपके मार्गदर्शन और सभी के साझा प्रयासों से मध्यप्रदेश में निश्चित ही कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।" पटवारी 19 दिसंबर को भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पदभार संभालेंगे।

पार्टी कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, पटवारी इंदौर से कार के जरिए उज्जैन जाएंगे और वहां भगवान महाकाल के दर्शन एवं पूजा-अर्चन कर महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। वहां से देवास पहुंचेंगे, जहां पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।

पटवारी अपराह्न तीन बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेसजनों की मौजूदगी में पदभार ग्रहण करेंगे। स्वागत रैली में विधानसभा में नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी मौजूद रहेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Dec 2023 2:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story