आजम खान के साथ अब न्याय हुआ : शिवपाल यादव

  • बरी होने के बाद अब उन्हें न्याय मिला
  • सभी झूठे मामलों में न्याय होगा
  • हेट स्पीच मामले में बरी
डिजिटल डेस्क, कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा है कि आजम खां को झूठे मामले में फंसाया गया और बरी होने के बाद अब उन्हें न्याय मिला

उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि सभी झूठे मामलों में न्याय होगा। जल्द ही कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को भी न्याय मिलेगा।

सपा नेता आजम खान को हाल ही में एमपी/एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) ने हेट स्पीच मामले में बरी कर दिया। बुधवार को सेशन कोर्ट ने भड़काऊ भाषण के मामले में सजा के आदेश को खारिज कर दिया।

भड़काऊ भाषण मामले में आजम खां पर मुकदमा चला और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी। निचली अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद आजम खां ने सत्र अदालत में इसके खिलाफ अपील की थी।

शिवपाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भाजपा द्वारा झूठे मामलों में जेल भेजे गए सभी लोगों के साथ न्याय किया जाएगा। 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा, सपा 2024 का चुनाव सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर लड़ेगी।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 May 2023 11:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story