बीजेपी में 'कमल': कांग्रेस ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों को बताया निराधार, जीतू पटवारी बोले - 'सिंधिया के जैसे नहीं हैं कमलनाथ'

कांग्रेस ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों को बताया निराधार, जीतू पटवारी बोले - सिंधिया के जैसे नहीं हैं कमलनाथ
  • कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज
  • छिंदवाड़ा से सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे
  • सज्जन सिंह वर्मा समेत एमपी कांग्रेस के कई नेता जा सकते हैं साथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं। वह अपने अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि कमलनाथ के साथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में जा सकते हैं। दिल्ली पहुंचने पर कमलनाथ ने बीजेपी में जाने के सवाल पर इनकार नहीं किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? मैं तो उत्साहित नहीं हूं। ऐसा कुछ होता है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा।'

Live Updates

  • 17 Feb 2024 2:13 PM GMT

    ग्वालियर की महापौर ने बताया अफवाह

    कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर ग्वालियर की महापौर शोभा सिकरवार ने कहा है कि यह एक अफवाह है जो कि चलती रहेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी पार्टी में रहकर काम करना चाहती हूं। ऐसी कोई बात नहीं है।' राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, '22 फरवरी को राहुल गांधी मुरैना और ग्वालियर से होते हुए दतिया से निकलेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर हम बैठक करने जा रहे हैं।'

  • 17 Feb 2024 2:09 PM GMT

    दिग्गज नेता ने सोशल मीडिया प्रोफाइल में किया बदलाव

    कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और सीहोर से चार बार विधायक रह चुके रमेश सक्सेना ने अपनी सोशल मीडिया पर प्रोफाइल में बदलाव किया है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो में बदली है जिसमें वो भगवा दुपट्टे के साथ दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भगवान राम का फोटो भी लगाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ के करीबी होने के नाते वो भी उनके साथ बीजेपी में जा सकते हैं।

  • 17 Feb 2024 1:27 PM GMT

    कमलनाथ के इस्तीफे की खबरें निराधार - कांग्रेस

    वहीं कांग्रेस ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के इस्तीफे की खबरों को निराधार बताया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद जफर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'कमलनाथ और नकुलनाथ के इस्तीफे को लेकर जो खबरें मीडिया में चल रही हैं, वे सब निराधार हैं। कमलनाथ ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है।'

  • 17 Feb 2024 12:12 PM GMT

    'कमलनाथ सिंधिया के जैसे नहीं' - जीतू पटवारी

    इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "कमलनाथ, सिंधिया की तरह नहीं हैं। कमलनाथ विचारधारा से कांग्रेसी हैं और वे पद-प्रतिष्ठा के लिए कभी भी अपना मत नहीं बदलते हैं। उन्हें जीवन में सभी पद मिले हैं। वे जा सकते हैं ये सोचना भी मैं सही नहीं मानता हूं।"

  • 17 Feb 2024 12:08 PM GMT

    मुलताई के पूर्व विधायक भी पहुंचे दिल्ली

    इस बीच पूर्व मंत्री और बैतूल के मुलताई से विधायक रहे सुखदेव पांसे भी दिल्ली पहुंच गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पांसे भी कमलनाथ के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पांसे को कमलनाथ का करीबी माना जाता है। 

  • 17 Feb 2024 12:05 PM GMT

    कमलनाथ के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई

    कमलनाथ के बीजेपी का दामन थामने के बीच कमलनाथ के दिल्ली स्थित घर की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि वह आज ही अपने बेटे नकुलनाथ के साथ प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे हैं। 

  • 17 Feb 2024 12:03 PM GMT

    वह तो मैं भी जाऊंगा - सज्जन सिंह वर्मा

    मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने एक मीडिया हाउस से बात करते कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी जॉइन करने पर मैं भी करूंगा बीजेपी जॉइन करुंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब मान सम्मान नहीं बचा है।

  • 17 Feb 2024 11:59 AM GMT

    क्या कमलनाथ ने कर दिया कांग्रेस को 'अनाथ'? - बीजेपी प्रवक्ता

    कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने पर मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, दिग्विजय सिंह कहते रह गए कि 'कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं मेरी उनसे बात हुई है, लेकिन ये क्या कमलनाथ दिल्ली भी पहुंच गए। क्या कमलनाथ ने कर दिया कांग्रेस को 'अनाथ'?'

  • 17 Feb 2024 11:52 AM GMT

    कमलनाथ का फैसला छिंदवाड़ा के विकास और राष्ट्र हित में होगा - कांग्रेस प्रवक्ता

    वहीं कमलनाथ के बीजेपी का दामन थामने वाली खबरों के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सैय्यद जफर का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ का फैसला छिंदवाड़ा के विकास और राष्ट्र हित में होगा। अपने एक्स अकाउंट पर जफर ने लिखा, 'कमलनाथ का आगामी निर्णय छिंदवाड़ा के विकास और राष्ट्र के निर्माण के साथ राष्ट्र हित में होगा। उन्होंने कांग्रेस के संरक्षक के रूप में हमेशा काम किया। कमलनाथ इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी सभी के खराब वक्त में महत्वपूर्ण साथी रहे हैं।'

  • 17 Feb 2024 11:45 AM GMT

    सज्जन वर्मा बोले - दोनों का जाना लगभग तय!

    कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर उनके करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने का रिएक्शन भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि कमलनाथ का जाना लगभग तय ही है। इसी के साथ उनके साथ बेटे नकुलनाथ भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। 

Created On :   17 Feb 2024 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story