Loksabha Election Survey: अगर राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव हो तो बीजेपी और कांग्रेस में से कौन मारेगा बाजी? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे
- सर्वे में कांग्रेस से आगे निकली बीजेपी
- भगवा पार्टी को 20 से 22 सीटें मिलने का अनुमान
डिजिटल डेस्क, जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी समेत देश की सभी प्रमुख पार्टियां अपने- अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक पर बैठक कर रही है। वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों के अलग-अलग हिस्सों में भेज कर, जनता का मूड टटोलने को कह रही है। वहीं बिखरा हुआ विपक्ष एक साथ आने की कवायद कर रहा है ताकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीतने से रोका जा सके। लोकसभा चुनाव से पहले देश के पांच अहम राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी कमर कस चुकी हैं। इन सभी दलों को आभास हो चला है कि आम चुनाव से पहले मैदान में सेमीफाइनल के लिए उतरना है। अगर इस मैच में बैटिंग अच्छे से हो जाती है तो साल 2024 का फाइनल आसानी से जीता जा सकता है। इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस किले को फतह करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी पूरी जोर आजमाइश कर रही हैं। फिलहाल राजस्थान का किला कांग्रेस के पास है। इस बीच राजस्थान लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे आया है। जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के प्रदर्शन को बताया गया है।
यह सर्वे टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोकसभा चुनाव को करीब देखते हुए किया है। जिसमें बताया गया है कि, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो राजस्थान की 25 सीटों पर किसकी कितनी जीत होगी। साथ ही इस चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और अन्य को कितने वोट शेयर मिलेंगे। इस सर्वे में कांग्रेस से बीजेपी अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है लेकिन कांग्रेस को वोट शेयर शानदार मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
राजस्थान पर बीजेपी का कब्जा-सर्वे
'टाइम्स नाउ नवभारत' के सर्वे के मुताबिक, अगर आज के दिन में लोकसभा चुनाव होते हैं तो कांग्रेस से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन बीजेपी कर रही है। सर्वे के अनुसार बीजेपी को राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में से 20 से 22 सीटें मिल सकती हैं। जबकि आज चुनाव होते हैं तो राजस्थान में कांग्रेस 3 से 5 सीटें आसानी से जीत सकती है। वहीं अन्य को 0 से 1 सीट पर जीत मिलने की संभावना है।
किसे कितनी सीट?
- बीजेपी: 20-22
- कांग्रेस: 3-5
- अन्य: 0-1
वोट शेयर में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव आज की तारीख में होता है तो राजस्थान में बीजेपी का वोट शेयर आधे से ज्यादा यानी 51.10 फीसदी रहने का अनुमान है। कांग्रेस को पिछले चुनाव से काफी शानदार 38.70 फीसदी वोट शेयर मिल रहे हैं। जबकि अन्य को 10.20 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
किसे कितना वोट शेयर
- बीजेपी: 51.10 फीसदी
- कांग्रेस: 38.70 फीसदी
- अन्य: 10.20 फीसदी
बीजेपी पूरी तरह एक्टिव
सर्वे में जो नतीजे आए हैं इससे बीजेपी बहुत ही खुश होगी। बीजेपी लोकसभा चुनाव के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। जिसका सबूत एक महीने में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के राजस्थान दौरे से मिलता है। एक माह के अंदर पीएम मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी राज्य का दौरा कर चुके हैं। आने वाले कुछ दिनों में बीजेपी अपना दौरा और बढ़ा सकती है। कांग्रेस पार्टी फिलहाल राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आ रही है। लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता चुनावी मूड में आने वाले हैं और प्रदेश की जनता को एक बार फिर साधने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन करने वाले हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि, जो सर्वे आया है वो महज आंकड़ा भर रह जाता है या कुछ ऐसा ही परिणाम साल 2024 के आम चुनाव का रहने वाला है।
Created On :   2 July 2023 10:04 AM IST