मध्य प्रदेश : 'संत रविदास यात्रा' से दलित वोटबैंक पर भाजपा की नजर

मध्य प्रदेश : संत रविदास यात्रा से दलित वोटबैंक पर भाजपा की नजर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर दलित वोट बैंक असर डालने वाला है। इस बात से भाजपा वाकिफ है। लिहाजा उसने इस वर्ग को साधने के लिए कवायद तेज कर दी है और संत रविदास यात्रा निकालने का फैसला लिया है। भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिनमें एक बड़ा मुद्दा दलित मतदाताओं का भी था। इस बैठक में पार्टी ने अपनी रणनीति के मुताबिक तय किया है कि राज्य के पांच अलग-अलग स्थानों से संत रविदास यात्रा निकाली जाएगी। फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। मगर यह तय हुआ है कि सभी यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुंचेंगी।

सूत्रों की मानें तो इन यात्राओं में अलग-अलग स्थानों से मिट्टी और जल एकत्रित किया जाएगा और सागर लाया जाएगा, जहां 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके पीछे पार्टी का मकसद इस वर्ग के लोगों को अपने करीब लाना है। पार्टी ने तय किया है कि इन यात्राओं में प्रमुख नेता भी हिस्सा लेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच प्रभावशाली ढंग से उठाएंगे।

इसके साथ ही युवा मोर्चा और महिला मोर्चा भी यात्राएं निकालेंगी। इन यात्राओं में बड़ा मुद्दा लाडली बहना योजना रहेगा। जिससे हर किसी को अवगत कराया जाएगा। राज्य की दलित राजनीति पर गौर किया जाए तो 230 विधानसभा सीटों में से 35 सीटें ऐसी हैं, जो इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। राज्य में इस वर्ग के कुल मतदाता लगभग 16 फ़ीसदी हैं। लिहाजा भाजपा की कोशिश है कि इन मतदाताओं को किसी भी तरह अपने पक्ष में एकजुट किया जाए।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 July 2023 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story