Maharashtra Honeytrap Case: कांग्रेस विधायक नाना पटोले के हनीट्रेप वाले बयान से गरमाई सियासत, सीएम फडणवीस ने किया पलटवार

- महाराष्ट्र सरकार दब रही मुद्दा
- अधिकारियों पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप
- कार्रवाई नहीं कर रही सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस विधायक नाना पटोले के हनीट्रेप वाले बयान पर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला प्रदेश के बड़े अधिकारियों पर जबरन गलत आरोप लगा रही है, जिस पर पलटवार करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस प्रकार की कोई शिकायत सरकार को नहीं मिली है।
कांग्रेस विधायक ने दावा करते हुए कहा था कि ठाणे, नासिक और मुंबई के मंत्रालय परिसर में उच्च पदस्थ मंत्री आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को हनीट्रैप का निशाना बने हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह मामले प्रदेश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर हैं।
मुद्दे को दबा रही फडणवीस सरकार
विधानसभा में पटोले ने कहा कि उनके पास इस केस से जुड़े “सभी सबूत एक पेन ड्राइव में” हैं। साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की जानकारी सरकार के पास काफी दिनों से है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को फडणवीस सरकार दबाने का काम कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि यह केस संवेदनशील और अहम दस्तावेज लीक हो सकते हैं।
अभी तक नहीं मिली जानकारी- सीएम
इस बयान पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा, “हमें नहीं पता कि यह किस तरह का बम है, लेकिन अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। किसी अधिकारी या मंत्री ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।” उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेती है, लेकिन अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं मिली है।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर प्रदेश सरकार को इस मुद्दे पर संज्ञान लेने को कहा है। इसके साथ ही सदन में जवाब देने की बता भी कही है।
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस बीच, उममुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सदन में कहा कि सरकार इन आरोपों को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने आगे कहा, 'जांच की जाएगी और अगर कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीला ने अधिकारियों पर झूठे बलात्कार के आरोप लगते हुए उनको धमकी दी है और लाखों रुपये की जबरन वसूलने की कोशिश की है।
Created On :   18 July 2025 9:55 PM IST