मोहन मंत्रिमंडल और मंत्रालय: मध्यप्रदेश में मंत्रियों को मिले विभाग,बंटवारे में मोहन ने रखा गृह ,देवड़ा को दिया वित्त जानिए किस मिनिस्टर को मिला कौन सा मंत्रालय

मध्यप्रदेश में मंत्रियों को मिले विभाग,बंटवारे में मोहन ने रखा गृह ,देवड़ा को दिया वित्त जानिए किस मिनिस्टर को मिला कौन सा मंत्रालय
  • 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावी नतीजे
  • 11 दिसंबर को 8 दिन बाद सीएम और दो डिप्टी सीएम
  • 2 दिन बाद 13 दिसंबर को सीएम और 2 डिप्टी सीएम की शपथ
  • 12 दिन बाद 25 दिसंबर को विस्तार,28 मंत्रियों की शपथ
  • 5 दिन बाद 30 दिसंबर को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है। विस्तार के 5 दिन बाद मंत्रियों को विभाग मिल चुके है। इसमें डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त एवं वाणिज्यिक कर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, उद्योग नीति एवं निवेश, जनसंपर्क और खनिज जैसे अहम विभाग अपने पास रखे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन और प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिला है।

कैलाश विजयवर्गीय को 20 साल बाद नगरीय प्रशासन और संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा मिला है। इससे पहले 2003 में उमा भारती सरकार में विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन (सिंहस्थ संबंधित कार्य) और संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया था।

तुलसी सिलावट को जल संसाधन, प्रद्युम्न सिंह तोमर को ऊर्जा ,विश्वास सारंग को खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता विभाग दिया गया है। विजय शाह को जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी- राहत एवं पुनर्वास दिया गया है। गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का प्रभार दिया गया है। इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास विभाग दिया गया है।

खंडवा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर कहा कि 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जवाबदारी दी गई है। आने वाले 5 साल सभी साथी डट कर काम करेंगे और प्रदेश काे नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

सीएम यादव ने सोशल मीडिया प्लेटपॉर्म एक्स पर अपने सभी साथी मंत्रियों को विभाग मिलने पर बंधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा मंत्रिपरिषद के सभी माननीय मंत्री साथियों को विभागों की जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर, स्वर्णिम मध्यप्रदेश के संकल्प को सिद्ध करेंगे।

आपको बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आए थे। 11 दिसंबर को 8 दिन बाद मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे। 2 दिन बाद 13 दिसंबर को सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ली। 12 दिन बाद 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। अब मंत्रिमंडल विस्तार के 5 दिन बाद 30 दिसंबर को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हुआ है।

Created On :   31 Dec 2023 9:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story