MLA Pooja Pal Case: विधायक पूजा पाल के मामले में सपा चीफ ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लिखा लेटर, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

विधायक पूजा पाल के मामले में सपा चीफ ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लिखा लेटर, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
  • सपा चीफ ने केंद्रीय मंत्री को जांच के लिए लिखा लेटर
  • सीएम योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप
  • विधायक पूजा पाल ने सपा चीफ पर क्या लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने उनकी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक की जान खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ और उनकी जान चली जाती हो तो ये आरोप सपा पर लगेंगे।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

सपा चीफ ने कहा, "भाजपा वाले पूजा पाल को मार देंगे और जेल हमलोगों को जाना पड़ेगा। इसलिए जांच होनी चाहिए कि आखिर पूजा पाल को किससे खतरा है।"

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि योगी सरकार पर किसी प्रकार का भरोसा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस संबंध में सवाल उठाते हुए कहा, "किसी को अगर मुख्यमंत्री से मिलने के बाद भी जान का खतरा महसूस हो रहा है, तो यह गंभीर मामला है।" उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को लेटर लिखा और जांच की मांग की है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने बताया कि पूजा पाल लंबे समय तक हमारे साथ थी, लेकिन उस दौरान उन्हें कभी भी जान का खतरा महसूस नहीं हुआ था। उन्होंने बीजेपी पर निशाना बनाते हुए कहा कि अब पहले जैसा माहौल नहीं रहा है क्योंकि विधायक को मारने की साजिश रची जा रही है।

जानिए पूजा पाल का मामला?

गौरतलब है कि दो दिन पहले विधायक पूजा पाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखकर बयान जारी किया था कि "अगर मेरे पति की तरह मेरी हत्या होती है तो इसका जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव होंगे।"

इसके बाद 14 अगस्त को सपा चीफ ने बयान देते हुए इन आरोपों को खारिज कर दिया था। दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी और कहा, "उन्होंने माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिला दिया।"

Created On :   24 Aug 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story