संसद के पुराने भवन में ही शुरू होगा मानसून सत्र: मीनाक्षी लेखी
- 20 जुलाई से शुरू होगा संसद सत्र
- नया संसद भवन बनकर हुआ तैयार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र के नए या पुराने भवन में आयोजित होने को लेकर तस्वीर साफ करते हुए कहा है कि इस बार के संसद के मानसून सत्र की शुरुआत संसद के पुराने भवन में ही होगी।
हालांकि, इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी जोड़ा कि संसद का नया भवन जैसे ही सत्र के लिए तैयार हो जाएगा, संसद की बैठक उस नए भवन में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लगभग पांच घंटे तक चली केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक के समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने देश के आधारभूत एवं बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया, विकास कार्यों की चर्चा की, काम करने का मंत्र दिया, परफॉर्मेंस पर चर्चा की, 2047 के विजन और रोड मैप के बारे में बताया।
इसके साथ ही देश को आगे ले जाने के बारे में भी बैठक में चर्चा हुई। मीनाक्षी लेखी ने आगे बताया कि विदेश सचिव ने बैठक में प्रेजेंटेशन देकर यह बताया कि इस बार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा किस प्रकार से भिन्न थी और इसका देश को क्या लाभ मिला है। लेखी ने कहा कि इस प्रेजेंटेशन के जरिए यह भी बताया गया कि तीन-चार महीने पहले तक जिन बातों का जिक्र तक नहीं हो रहा था, उस पर भी भारत इस बार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा में रिजल्ट लेकर आया है।
उन्होंने बताया कि कुछ अन्य मंत्रालयों के सचिवों ने भी अपना-अपना प्रेजेंटेशन बैठक में दिया। संसद के मानसून सत्र को लेकर सरकार की तैयारी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि जिन-जिन मंत्रालयों को बिल लाना है वह जल्दी लाएं।
केंद्रीय मंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2024 की तैयारी भी है और सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को लोगों तक भी पहुंचाना है। हालांकि, मंत्रिमंडल में फेरबदल होने के बारे में पूछे गए सवाल को टालते हुए उन्होंने जवाब दिया कि वे यह सब नहीं जानती हैं। आपको बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और यह 11 अगस्त तक चलेगा।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 July 2023 3:03 AM GMT