मोतीलाल नेहरू की जयंती आज, संसद भवन में दी गई श्रद्धांजलि

मोतीलाल नेहरू की जयंती आज, संसद भवन में दी गई श्रद्धांजलि
Pandit Motilal Nehru's birth anniversary today - Tribute paid in Parliament House.
मोतीलाल नेहरू की जयंती आज
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। स्वतंत्रता सेनानी और आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पिता पंडित मोतीलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर शनिवार को संसद भवन परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पं. मोतीलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और आनंद शर्मा सहित कई वर्तमान सांसदों, पूर्व सांसदों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शनिवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 30 मार्च 1957 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पंडित मोतीलाल नेहरू के चित्र का अनावरण किया था।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 May 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story