बिहार विधानसभा चुनाव 2025: क्या CM नीतीश कुमार की पार्टी RJD की योजना का ले रही क्रेडिट, लालू के नेता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

- बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
- CM नीतीश कुमार की पार्टी चुरा रही योजना का क्रेडिट
- मृत्युंज तिवारी ने जेडीयू पर लगाए गंभीर आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इस साल के अंत से होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज हैं। हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू और लालू यादव की पार्टी आरजेडी की बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, सीएम नीतीश ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से 1100 रुपये तक बढ़ दिया है। इसके अलावा शुक्रवार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले राज्य के 1 करोड़ 11 लाख लाभार्थी को डीबीटी से सीधे राशि भेजी जा रही है। हालांकि, विपक्ष नीतीश कुमार को घेरने से नहीं चूका। आरजेडी ने नीतीश कुमार की सरकार पर इस कार्य में योजना चुराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, बल्कि आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार को नकलची सरकार तक बताया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर सियासत तेज
उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने की घोषणा की थी। उन्होंने योजना बताई और इस सरकार ने उसको चुरा लिया, हालांकि यह चुनावी घोषणा है आज राशि देंगे और चुनाव के बाद कहेंगे यह जुमला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 देंगे, इन्होंने तो 1100 ही किया है।
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि युवा आयोग जो नीतिश सरकार ने गठन किया है यह भी तेजस्वी यादव की ही योजना थी. यह सरकार तेजस्वी की नकल कर रही है, यह नकलची सरकार है. अब यह क्या करेगी, इससे भलाई बिहार का होने वाला नहीं है, नीतीश सरकार की विदाई जनता करेगी.
नीतीश सराकर पर आरजेडी ने साधा निशाना
इसके अलावा मृत्युंजय तिवारी ने बिहार में वोटर लिस्ट पुनरनिरीक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव जो मांग कर रहे थे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की मान्यता मिलनी चाहिए तो इस पर तो सुप्रीम कोर्ट ने भी सवाल खड़े किए हैं। चुनाव आयोग से कहा है कि यह सब मान्य होना चाहिए तो यह हम लोग की जीत है।
बता दें, पटना के रानी रनिया तलाव थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाबू व्यवसायर रमाकांत यादव की हत्या कर दी गई थी। इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो लगातार पूरे बिहार में हत्या का दौर शुरू है। पटना में अभी गोपाल खेमका की हत्या का गुत्थी पूरी तरह सुलझा नहीं है कि कल पटना में ही एक व्यवसायी को घर में घुसकर गोली मार दी गई।
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि कोई ऐसा दिन और समय नहीं है जब अपराधी किसी की हत्या नहीं कर रहे हैं। बिहार में अपराधियों की बहार है और यह डबल इंजन की नीतिशे सरकार है। बिहार में सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है। बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है लेकिन सरकार मस्त है और बिहार की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि अब तो बिहार छोड़कर लोग भाग रहे हैं। कब कौन किसे कहां गोली मार दे पूरे बिहार की जनता भयभीत होकर जी रहे हैं।
Created On :   11 July 2025 3:20 PM IST