नड्डा और शाह ने हरियाणा भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ की बैठक, मिशन 10 पर चर्चा
बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि प्रदेश में जेजेपी के साथ गठबंधन टूटने की स्थिति में प्लान-बी को लेकर चर्चा हुई है। भाजपा प्रदेश में निर्दलीय विधायकों के बल पर सरकार बचा लेने को लेकर आश्वस्त है, लेकिन भाजपा को इन निर्दलीय विधायकों के भविष्य को लेकर खासकर, हलोपा प्रमुख एवं विधायक गोपाल कांडा को लेकर फैसला करना है कि उनकी पार्टी का भाजपा में विलय करवाया जाए या नहीं।
दरअसल, हरियाणा को लेकर भाजपा यह मूड बना चुकी है कि वो अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर लड़ेगी। भाजपा को लगता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने पर पार्टी हरियाणा में 2019 की तरह ही प्रदेश की सभी 10 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। इसलिए भाजपा के आला नेता लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हरियाणा का दौरा कर रहे हैं। अमित शाह और नितिन गडकरी हाल ही में प्रदेश के दौरे पर गए थे। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने तो बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के गुरुग्राम में ही जाकर योग किया। पार्टी राज्य में हरियाणा की सभी 10 सीटों को फिर से जीतने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी अपने दम पर पूर्ण बहुमत लाने की रणनीति को लेकर आगे बढ़ रही है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Jun 2023 10:56 PM IST