नड्डा ने कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को बनाया भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को तेलंगाना के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य घोषित कर दिया है।
रेड्डी पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर तेलंगाना की मुनुगोडे विधानसभा सीट से जीत कर विधायक बने लेकिन इन्होंने पिछले साल कांग्रेस एवं विधायक पद दोनों से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था।
दरअसल, कर्नाटक में विधान सभा चुनाव हारने के बाद अब भाजपा के लिए तेलंगाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। राज्य में इसी वर्ष के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है और भाजपा इसे लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। राज्य में अपने विस्तार के अभियान में जुटे भाजपा आलाकमान ने मंगलवार को ही केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना का नया प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मंत्री एतेला राजेंद्र को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन घोषित किया था और आज कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य घोषित कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 July 2023 11:41 PM IST