उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को लें सकते हैं पद की शपथ

- इंडिया के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया
- जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक दिया था इस्तीफा
- 67 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के निर्वाचित नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को पद की शपथ ले सकते हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 मत डाले गए थे। इनमें से 752 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अमान्य घोषित किए गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को सीपी राधाकृष्णन को शपथ दिलाएंगी। 12 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में शपथ ग्रहण होगा।
आपको बता दें 67 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गुट इंडिया के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। अबकी बार उपराष्ट्रपति चुनाव तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक स्वास्थ का हवाले देते हुए 21 जुलाई को इस्तीफे दिया।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपने उत्तराधिकारी को पत्र लिखकर जीत की शुभकामनाएं और बधाई दी।पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन इस सम्मानित पद पर चयन हमारे देश के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।
Created On :   10 Sept 2025 6:01 PM IST