नेहरू मेमोरियल विवाद: पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने कांग्रेस के रवैये पर उठाया सवाल

नेहरू मेमोरियल विवाद: पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने कांग्रेस के रवैये पर उठाया सवाल
BJP Rajya Sabha MP, Neeraj Shekhar. (Credit : @MPNeerajShekhar/twitter)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेहरू मेमोरियल विवाद को लेकर कांग्रेस के रवैये को भयानक बताते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे एवं भाजपा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी लाइन से अलग हटकर देश के सभी प्रधानमंत्रियों को सम्मानित किया है लेकिन इस पर कांग्रेस उत्तेजित हो रही है और उसका रवैया भयानक है।

भाजपा के राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने हमेशा राष्ट्रहित के लिए काम किया। उन्होंने कांग्रेस के साथ भी काम किया लेकिन कांग्रेस ने कभी भी एक वंश से आगे नहीं देखा। अब, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी लाइन से अलग हटकर सभी प्रधानमंत्रियों को सम्मानित करने का काम किया तो कांग्रेस उत्तेजित हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का रवैया भयानक है।

इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पूछा था कि कांग्रेस के कितने नेताओं ने जाकर अंदर से नेहरू मेमोरियल को देखा है। पहले इसकी कितनी बुरी हालत थी, यह धूल फांक रहा था। मोदी सरकार ने इसे पूरी तरह व्यवस्थित करके, जवाहर लाल नेहरू से जुड़ी चीजों को भी व्यवस्थित करके आधुनिक तरीके से डिजिटल स्वरूप में रखने का कार्य किया।

त्रिवेदी ने कहा कि यहां पर सभी पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल और उनकी उपलब्धियों का जिक्र किया गया है। कांग्रेस को लाल बहादुर शास्त्री, नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी से दिक्कत हो सकती है लेकिन कांग्रेस को अपने ही पूर्व प्रधानमंत्रियों, परिवार से जुड़े पूर्व प्रधानमंत्रियों- इंदिरा गांधी और राजीव गांधी से दिक्कत है क्या? वहां पर तो इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह समेत सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की उपलब्धि का जिक्र किया गया है।

भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की अब यह हालत हो गई है कि मोदी का विरोध करते-करते वो अब अपने ही नेताओं का विरोध और अपमान करने लग गई है। मोदिया बिंद की वजह से कांग्रेस अपने-पराये का ही भेद नहीं कर पा रही है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jun 2023 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story