छत्तीसगढ़ : खनिज, वाणिज्य कर विभाग सीएम के पास; डिप्टी अरुण साव को लोक निर्माण

छत्तीसगढ़ : खनिज, वाणिज्य कर विभाग सीएम के पास; डिप्टी अरुण साव को लोक निर्माण
रायपुर 29 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की नवगठित कैबिनेट के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास सामान्य प्रशासन, वाणिज्यिक कर (आबकारी) सहित कई महत्वपूर्ण विभाग रहेंगे।

रायपुर 29 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की नवगठित कैबिनेट के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास सामान्य प्रशासन, वाणिज्यिक कर (आबकारी) सहित कई महत्वपूर्ण विभाग रहेंगे।

राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के कार्य आवंटन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव के पास सामान्य प्रशासन खनिज साधन, ऊर्जा जनसंपर्क ,वाणिज्य कर, परिवहन एवं अन्य ऐसे विभाग रहेंगे जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं हैं।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधाई कार्य एवं नगरीय प्रशासन तथा विजय शर्मा को गृह एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग आवंटित किए गए हैं।

कैबिनेट मंत्रियों में बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य ,पर्यटन एवं संस्कृति; रामविचार नेताम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण; दयाल दास बघेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण; केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता; लखनलाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम; श्याम बिहारी जायसवाल को लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन; ओपी चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर ,आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी; लक्ष्मी रजवाडें को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण ; टंक राम वर्मा को खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंप गई है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Dec 2023 11:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story