पुंछ में पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत नहीं : महबूबा मुफ्ती

पुंछ में पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत नहीं : महबूबा मुफ्ती
जम्मू, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि अधिकारियों ने उन्हें पुंछ के पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत नहीं दी।

जम्मू, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि अधिकारियों ने उन्हें पुंछ के पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत नहीं दी।

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों से बताया, ''मैं पीड़ित परिवारों तक पहुंचने के लिए 7 किलोमीटर पैदल चली। हालांकि, उनके घरों से सिर्फ 5 किलोमीटर पहले अधिकारियों ने मुझे रोक दिया।''

महबूबा ने कहा है कि अगर रविंदर रैना और एनसी नेता उनसे मिल सकते हैं तो अधिकारी उन्हें परिवारों से मिलने की इजाजत क्यों नहीं दे रहे हैं।

सरकार हालात सामान्य होने का दावा कर रही है और कह रही है कि सब कुछ ठीक है। उन्होंने पूछा, ''फिर मुझे उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की अनुमति क्यों नहीं दी गई, जिन्हें सेना ने बेरहमी से मार डाला?''

ऐसा लगता है कि अधिकारियों के पास छिपाने के लिए कुछ है। इसीलिए उन्हें परिवारों से मिलने से रोक दिया गया है। उन्होंने कहा, ''मैं वापस नहीं जाऊंगी। भले ही मुझे पूरी रात यहीं बितानी पड़े, मैं रुकूंगी।''

बता दें कि 21 दिसंबर को बफलियाज क्षेत्र के डेरा की गली में सेना द्वारा कथित तौर पर तीन नागरिकों की हत्या कर दी थी, उसी क्षेत्र में आतंकवादियों ने चार सैनिकों को शहीद कर दिया था।

--आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Dec 2023 3:51 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story