राहुल बड़े नेता नहीं, सिर्फ एक सांसद : लक्ष्मण सिंह

राहुल बड़े नेता नहीं, सिर्फ एक सांसद : लक्ष्मण सिंह
गुना, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहते हैं और अब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है।

गुना, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहते हैं और अब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है।

लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी बड़े नेता नहीं हैं, वह केवल सांसद हैं।

कांग्रेस नेता और चाचैड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने गुना के पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, राहुल गांधी कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हैं। सांसद मात्र हैं, वो अध्यक्ष नहीं हैं, इसके अलावा वो कुछ नहीं हैं।

उन्होंने मीडिया से कहा किन आप लोग राहुल गांधी को इतना हाईलाइट करो और न हम करें। वो तो सिर्फ एक सांसद हैं और हमारे अन्य सांसदों के समान हैं। कोई जन्म से बड़ा नेता नहीं बनता, कर्म से बनता है। राहुल गांधी को आप इतना बड़ा नेता मत मानिये, मैं तो नहीं मानता।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Dec 2023 5:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story