मध्य प्रदेश में नए विधायकों की लगेगी पाठशाला

मध्य प्रदेश में नए विधायकों की लगेगी पाठशाला
भोपाल, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में गठित हुई 16वीं विधानसभा में निर्वाचित होकर आए सदस्यों में बड़ी संख्या ऐसे सदस्यों की है जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं। लिहाजा इन सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे।

भोपाल, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में गठित हुई 16वीं विधानसभा में निर्वाचित होकर आए सदस्यों में बड़ी संख्या ऐसे सदस्यों की है जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं। लिहाजा इन सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे।

राज्य विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम नौ और 10 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में होगा।

इस आयोजन में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे, उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आमंत्रण दिया है और बिरला ने आमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है।

बताया गया है कि दो दिन चलने वाले इस सत्र में पहले दिन लोकसभा के स्पीकर के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री मोहन यादव, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

सूत्रों का कहना है कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों में 69 स्थानों से ऐसे विधायक निर्वाचित होकर आए हैं जो पहली बार चुनाव जीते। लिहाजा, इन विधायकों को मार्गदर्शन देने के लिए और विधानसभा की कार्यवाही में उनकी बेहतर भूमिका के लिए विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

इस दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में होने वाले तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं, सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के अलावा अन्य जानकारी दी जाएगी, साथ ही नए विधायकों की जो भी जिज्ञासाएं होंगी उनका भी समाधान इस प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Dec 2023 8:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story