इंडिया गठबंधन में नीतीश के संयोजक बनाए जाने के कयास के बीच प्रशांत किशोर का जोरदार तंज
पटना, 2 जनवरी (आईएएनएस)। इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद नाराज बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मनाने की चर्चा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार की अहम भूमिका को देखते हुए गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है।
इसी बीच, चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के प्रशांत किशोर ने कहा कि जदयू का राष्ट्रीय राजनीति में कोई महत्व नहीं है। जदयू को कौन पूछ रहा है और ये तो अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने वाली बात है।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि जो विपक्ष की राजनीति है, उसमें सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, हारे या जीते ये अलग बात है। दूसरा टीएमसी है और तीसरे नंबर पर डीएमके है। जदयू को कौन पूछ रहा है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे। जिस पार्टी का जीरो सांसद है, वो बता रहा है कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। जिसके अपने दल के सिर्फ 42 विधायक हैं, वो बता रहा है कि देश का नेता कौन होगा?
दरभंगा में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार बहुत बड़े नेता दिखते हैं। हकीकत है कि 42 विधायकों की लंगड़ी सरकार चलाने वाले दल के नेता, जो कभी उछलकर कमल के साथ, तो कभी लालटेन के साथ चले जाते हैं। जिन्हें खुद पर भरोसा नहीं है कि कब वह कहां रहेंगे, उनको देश में कौन नेता बना रहा है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jan 2024 7:25 PM IST