बंगाल में पुलिस की बर्बरता से घायल हुए मार्च में शामिल 15 सौ कार्यकर्ता : रविशंकर प्रसाद

150 workers involved in march injured by police brutality in Bengal: Ravi Shankar Prasad
बंगाल में पुलिस की बर्बरता से घायल हुए मार्च में शामिल 15 सौ कार्यकर्ता : रविशंकर प्रसाद
बंगाल में पुलिस की बर्बरता से घायल हुए मार्च में शामिल 15 सौ कार्यकर्ता : रविशंकर प्रसाद
हाईलाइट
  • बंगाल में पुलिस की बर्बरता से घायल हुए मार्च में शामिल 15 सौ कार्यकर्ता : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर ( आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ गुरुवार को आयोजित मार्च में बीजेपी ने एक लाख की भीड़ जुटने का दावा किया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पुलिस की बर्बर कार्रवाई में कई नेताओं सहित 15 सौ कार्यकर्ताओं के घायल होने की बात कही।

बीजेपी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, बंगाल में आज लोकतांत्रिक विरोध दर्ज करने के खिलाफ जिस तरह से वहां की सरकार का तानाशाही रूप सामने आया है, उसकी हम बहुत की भर्त्सना करते हैं। बंगाल में लोकतंत्र नहीं है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, वहां जो भी विरोध करता है, उसको या तो केस में फंसाते हैं या फिर शासन द्वारा तंग किया जाता है या फिर हत्या की स्थिति भी आ जाती है। बंगाल में अब तक 115 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और ममता की राजनीतिक जमीन खिसक रही है। इसका प्रमाण पिछला लोकसभा का चुनाव है, जहां भाजपा ने 18 सीटें प्राप्त की। आने वाले चुनाव में जनता ममता बनर्जी को सबक सिखाएगी।

एनएनएम/एएनएम

Created On :   8 Oct 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story