नैनीताल में ठेला लगाने के लिए 370 पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने किया आवेदन

370 post graduate youth applied for street hawking in Nainital
नैनीताल में ठेला लगाने के लिए 370 पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने किया आवेदन
राजनीति नैनीताल में ठेला लगाने के लिए 370 पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने किया आवेदन

डिजिटल डेस्क, नैनीताल। नैनीताल में ठेला फड़ लगाने को लेकर 370 से अधिक लोगों ने नगर पालिका में आवेदन पत्र जमा किए हैं। इनमें से दो दर्जन से अधिक युवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट भी अब ठेला लगाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।

आलोक उनियाल ने बताया कि पालिका ने शहर में वेंडर जोन घोषित कर शहर में फड़ लगा रहे लोगों को विस्थापित करने का फैसला किया है। इसके बाद फड़ लाइसेंस आवंटित कर शहर के बारापत्थर, घोड़ा स्टैंड, स्नो व्यू, लैंस एंड में थान आवंटित होंगे। दरअसल शहर के पर्यटक स्थलों पर साल भर होने वाली पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए कई स्थानीय बेरोजगार युवा फड़ लगा रहे हैं। यही कारण है कि पालिका की ओर से मांगे गए आवेदनों में दो दर्जन से अधिक ग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट समेत अन्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवा भी वेंडर लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं।

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Jan 2023 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story