राज्य सेवा के 40 अफसर बने आईएएस, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

40 officers of Jharkhand State Service became IAS, Center issued notification
राज्य सेवा के 40 अफसर बने आईएएस, केंद्र ने जारी की अधिसूचना
झारखंड राज्य सेवा के 40 अफसर बने आईएएस, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के राज्य प्रशासनिक सेवा के 40 अधिकारियों को आईएएस (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) में प्रमोशन दिया गया है। केंद्रीय कार्मिक प्रशासनिक, सुधार मंत्रालय ने बुधवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। पदोन्नति राज्य में लगातार तीन वर्षो 2019 ,2020 और 2021 की रिक्तियों के विरुद्ध दी गई है।

केंद्र की अधिसूचना के आधार पर झारखंड सरकार का कार्मिक विभाग प्रोन्नति की फाइल को अंतिम स्वीकृति के लिए सीएम के पास भेज रहा है। उनकी मंजूरी के बाद प्रोन्नति वाले पदों पर अफसरों की पोस्टिंग की जाएगी।

केंद्र की अधिसूचना के अनुसार 2019 की रिक्तियों के विरुद्ध जिन अफसरों को आईएएस में प्रमोशन दिया गया है, उनमें नेसार अहमद, रवि रंजन मिश्रा, आलोक त्रिवेदी, संजय सिन्हा, मनोज जायसवाल, अनिल कुमार सिंह, हरि कुमार केशरी, जगबंधु महथा, बिंदेश्वरी ततमा, इंदु रानी, अरुण वाल्टर सांगा, दशरथ चंद्र दास, सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, बालकिशन मुंडा, लालचंद डाडेल और गायत्री कुमारी शामिल हैं।

इसी तरह 2020 की रिक्तियों के विरुद्ध नागेंद्र कुमार सिन्हा, नेल्सन एयोन बागे, शशि प्रकाश झा, अंजनी कुमार मिश्रा, संजय बिहारी अंबष्ट, अंजनी कुमार दुबे, अमित प्रकाश, गोपाल जी तिवारी, शेखर जमुआर, संजय कुमार, अरविंद कुमार राजू, रंजन रॉय, पवन कुमार एवं अनिल कुमार और 2021 की रिक्तियों पर मनमोहन प्रसाद, कुमुद सहाय, शशि भूषण मेहरा, प्रदीप तिग्गा, पूनम प्रभा पूर्ति, मनोहर मरांडी, अमल कृष्ण, सत्यजीत, ज्ञानेंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह और अभय नंदन अंबष्ट को आईएएस बनाया गया है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Oct 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story