देश में आईपीएस के 864 और केंद्रीय संगठनों में आईपीएस के 226 पद खाली: नित्यानंद राय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के 864 पद और केंद्रीय संगठनों में आईपीएस के 226 पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में ये जानकारी दी है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि सेवा में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, त्यागपत्र, मृत्यु, सेवा से हटाए जाने आदि जैसे घटकों के कारण होती हैं। उन्होंने बताया कि 01.01.2022 की स्थिति के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों की अधिकृत संख्या 4984 है, जिसकी तुलना में 4120 आईपीएस अधिकारी सेवारत हैं। यानी 864 पद खाली हैं।
वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय संगठनों अर्थात, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) में पुलिस अधीक्षक से लेकर महानिदेशक स्तर तक आईपीएस अधिकारियों की तैनाती वाले 226 पद रिक्त हैं। राय ने बताया कि सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 से आईपीएस (सीधी भर्ती) में भर्ती की संख्या को 150 से बढ़ाकर 200 कर दिया है।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के इच्छुक नहीं हैं को लेकर पूछे गए सवाल पर नित्यानंद राय ने बताया कि इस वर्ष के दौरान, 144 आईपीएस अधिकारियों ने केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया है। सीएपीएफ और सीपीओ में इस वर्ष आज की तिथि तक विभिन्न स्तर पर 95 आईपीएस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 Dec 2022 5:30 PM IST