गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर किया हमला, कहा जमीन से गायब हो गई है कांग्रेस

After resigning from the Congress party, Ghulam Nabi Azad will address a public meeting in Jammu
गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर किया हमला, कहा जमीन से गायब हो गई है कांग्रेस
आजाद का आज अलग संबोधन गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर किया हमला, कहा जमीन से गायब हो गई है कांग्रेस
हाईलाइट
  • आजाद का शक्ति प्रदर्शन ही असली अग्निपरीक्षा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।  आजाद ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में आज वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है इसलिए कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है

 

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू के सैनिक कॉलोनी में हो रही जनसभा में अपने समर्थकों से मुलाकात की

ग्रेस पार्टी से करीब पचास सालों का नाता तोड़कर अलग हुए गुलाम नबी आजाद आज पहली बार जम्मू में जनसभा को संबोधित करेंगे। नई दिल्ली से अपने आवास से निकलते हुए आजाद जनसभा को संबोधन करने की ओर इशारा किया। हालांकि पार्टी से इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आजाद नई पार्टी बनाएंगे। आज से कयास सही साबित होते हुए दिखाई दे रहे है। 

आजाद आज से अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरूआत करने जा रहे है। जम्मू के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में सैनिक फार्म, सैनिक कालोनी में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।  जनसभा में कितने लोग आएंगे , इसे ही आजाद की शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जाएंगा।  आज का शक्ति प्रदर्शन आजाद  के लिए एक तरह से अग्निपरीक्षा होगा। माना जा रहा है कि आजाद आज नई  राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते है।

 

Created On :   4 Sept 2022 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story